योगी आदित्यनाथ यूपी में भारी बहुमतों से जीते

योगी आदित्यनाथ यूपी में भारी बहुमतों से जीते

Yogi Adityanath won with huge majority in UP

योगी आदित्यनाथ एक बार फिर बने यूपी के मुख्यमंत्री, ट्विटर पर समर्थकों को दी बधाई.

  • National News
  • 765
  • 10, Mar, 2022
Author Default Profile Image
Hindeez Admin
  • @hindeez

उत्तर प्रदेश में एक बार फिर योगी आदित्यनाथ बने मुख्यमंत्री. योगी आदित्यनाथ ने 1 लाख दो हज़ार वोटों से उत्तर प्रदेश में जीत हासिल की. योगी आदित्यनाथ जल्द ही इस संदर्भ में मीडिया को संबोधित करेंगे. प्रेस कॉन्फ्रेंस कुछ ही समय में बीजेपी के लखनऊ हैडक्वार्टर में होगी.

हालांकि, इस जीत से कोंग्रेस काफी नाखुश है, कोंग्रेस उत्तर प्रदेश में केवल 2 सीटें हासिल कर पाई. इसके अलावा कोंग्रेस चार अन्य राज्यों में भी जीत हासिल करने में नाकाम रही. पार्टी मेंबर रणदीप सुरजेवाला ने हालही में हुई एक प्रैस कोंफ्रेंस में कहा कि "इस बार के चुनाव में कोंग्रेस ने काफी उम्मीदें लगाई थी हालांकि, जनता का निर्णय महत्वपूर्ण है और हम जनता के निर्णय का सम्मान करते हैं"

ऐसी खबर आ रही है कि कोंग्रेस के G23 लीडर्स अगले दो दिन में इस संबंध में मीटिंग करेंगे और कोंग्रेस को लगातार मिल रही हार को लेकर विचार विमर्श करेंगे जिससे इस समस्या का हल निकाला जा सके.

Image source: ABP News

Author Default Profile Image

Hindeez Admin

  • @hindeez